Bhajan Marg

premanand maharaj ji maxresdefault (1)

bhajanmarg#89 – Reels ने ग़ुलाम बना लिया!

bhajanmarg#89bhajanmarg#89 :- भक्त :- रील देखने की ऐसी लत लगी है कि महाराज जी मन बहुत परेशान हो गया। एक बार लगते तो चार 5 गए।

Premanand ji maharaj :- हैलो, कभी अच्छी रील देखोगे तो कभी गलत रील भी देखोगे, इसमें तो बुद्धि खराब ही हो जाएगी। बच्चा इसको तो रोकना चाहिए बच्चा इसको रोको।

भक्त :- और जैसे मोबाइल आपका सत्संग चलाते हैं तो ऐसा मन हो जाता है जैसे वीडियो फिर तुरंत उसे आप आ जाती है फिर उसको ओपेन करते हैं। फिर ऐसे ही टाइम।

Premanand ji maharaj :- नहीं, ऐसे वो ओपेन करना कोई आ जाए तो ओपेन करोगे तुम यही तो सावधानी रखनी है गलत रील मत देखो मैं सबको बोल रहा हूँ। भक्ति करना है तो पड़ोस में ही सब गलत काम हो रहे हैं। बच्चा देखो हमको उधर नहीं देखना। हमको अपने मार्ग में देखना है, अपने घर से निकलो, जैसे सीधे अपने मार्ग में चलते और चलते फिरते नाम जप करो । ऐसे मोबाइल में हमारा घर नहीं है, सत्संग हमारा घर है सत्संग सुनो और नाम जप करो , एकांतिक वार्ता लास्ट सुन लिया और सन्तु की वाणी सुन ली और जो अलग बाते आ रही है वो हमारे घर की बात नहीं, हमें नहीं सुन रहा। जब नियम रखोगे तो रुचि क्या रखो, क्या रखा है सब झूठी? बातें जैसे नौटंकी, नाटक, सिनेमा बाजी ये सब इधर उधर की खबरें क्या करोगे इनसे? अभी तो बच्चे हो अभी तो पढ़ो लिखो अच्छे नाम जब। अच्छे आचरण करो ठीक है। nextpage

bhajanmarg#90 – किसी को रुलाकर दान? ये पुण्य नहीं पाप है!

bhajanmarg#90bhajanmarg#90 :- भक्त :- महाराज जी, यदि हम किसी को दुख देते हैं और दिखाते हैं कि भगवान को हम बहुत मानते हैं| 

Premanand ji maharaj :- जो दूसरों के साथ छलकपट करता है, दूसरों को दुख देता है, मनमानी आचरण करता है, दिखावे के लिए माला चलाता है या दान पुण्य भी करता है और नरक की जायगो उसका कल्याण नहीं होने वाला है। सही ढंग से चलो जो मार्ग बताया गया है देखो हमने तो सब को अच्छे मार्ग पर चलना सिखाया है उसके अनुसार चलो ओर नाम जप करो जो भी तुम्हें नाम अच्छा लगे उसे जप करो छलकपट से दूर रहो छलकपट करके दूसरों को दुख दो और आप सोचो कि अब नाम जप करके भगवान को प्राप्त कर लेंगे, नहीं ऐसा नहीं होता है। हमें दुख नहीं में तो वो नाम जप काम ही नहीं करेगा। हम अपने आचरण सुधार रहे हैं, किसी को कष्ट नहीं दे रहे हैं, अच्छे मार्ग में चल रहे हैं। फिर राम राम कह रहे वो राम राम आपको बहुत समुद्र से पार कर देगा। ऐसा नहीं कि पाप करें माला झोली लिए, ऐसे सरकार है वो बगुला भक्ति भगवान को पसंद है ये कपट छल छेत्र, ये भगवान को अच्छा नहीं है। सीधा सरल भाव, सबसे प्रियता का भाव करो। सबको सुख पहुंचाने की चेष्टा करो, नाम जप करो भगवान प्रसन्न हो जाएंगे ये छल कपट करने वाला दूसरों को दुख देने वाला ऐसा नहीं है। nextpage

bhajanmarg#91 – बच्चों का प्रेम-विवाह: माँ-बाप क्या करें?

bhajanmarg#91 :- भक्त :- जिसे लड़का और लड़की दोनों शादी करना चाहते हैं और अपना पूरा जीवन एक दूसरे के साथ निभाना चाहते हैं बट माता, पिता मान जाते हैं तो पिता नहीं मानते हैं पिता मान जाते हैं तो मान जाते हैं महाराज जी तो महाराज कभी माता मान जाती हैं कभी पिता मान जाती है।

Premanand ji maharaj :- नहीं आजकल माता, पिता को भी सोचना चाहिए कि नया जमाना है अगर वो आपसे अनुवती ले रहे हैं, आपके पैर चू रहे हैं तो आप उसका आदर कीजिए ज़्यादा बड़ी वाले बन करके बात करोगे तो फिर अपमान भी हो जाएगा आपकी बात नहीं मानेंगे, वो बच्चे हैं कि अगर बभु और बच्चा दोनों प्रेम करते हैं तो उसमें ये लड़ाई ज़गड़ा वाली बातें नहीं मन में लानी चाहिए कि अगर तुम इससे ब्याग करोगे तो उम तुमारा त्याग करते हैं, ऐसा है उचित देख करके मानना चाहिए लड़की से बात करना चाहिए कि फ्राड़ तो नहीं है तो दो चार बार लड़की से मिले, उसके घरवालों से मिले, उसका विवहार देखें| link

भक्त :- सादी होने तक पवित्रता के साथ रहें तो क्या ये गलत है या सही है?

Premanand ji maharaj :- बहुत सुन्दर है। सादी जब तक ना हो तब तक ब्रह्मचर से रहें पर माता पिता का आशिरवात जरूर लें, माता पिता की अनुमती जरूर लें पिता के चरणों झुके और बोले हमने दोस्ती कर ली है हम आ जीवन के लिए आग्रहन करना चाहते हैं आपकी अनुमति आपका आआशीर्वाद चाहिए इतना ज़रूर करना चाहिए जो आश्कल के बच्चे हैं, मनमानी आच्रण माता पिता की एक नहीं मानते हैं, वो बाद में दुख ही पाते हैं, पक्का समझ लो| nextpage

प्रतिदिन राधे जाप :-

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे

🌸🙏 राधे राधे बोलो, प्रेम से बोलो! 🙏🌸

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *